रक्षा बधंन एक बहुत ही प्यारा त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए राखी बाधंती है। इस साल 19 अगस्त को ये त्योहार पूरी दुनिया में बनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी ये त्योहार दुनियाभर में काफी धूमधाम के साथ बनाया जा रहा है। राखी के इस त्योहार को लेकर शायरी भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर की जाती है। अगर आप भी रक्षाबंधन शायरी दो लाइन in hindi के बारे में इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको रक्षा बन्धन को लेकर कुछ ऐसी शायरी देने वाले है जिन्हे आज के रक्षा बन्धन के मौके पर आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के बीच शेयर कर सकते हो।
रक्षाबंधन शायरी दो लाइन in hindi
राखी का धागा जोड़े, बचपन की यादों का बंधन,
भाई-बहन का प्यार हो, सदा रहे ये अटूट बंधन

चंदन की लकड़ी, फूलों का हार,
राखी के त्योहार में भाई-बहन का प्यार।

रिश्तों का ये अनमोल धागा,
खुशियों से भर दे हर दिल का बाग़ा
रक्षाबंधन शायरी दो लाइन in hindi
भाई की कलाई पर राखी सजती है,
बहन की दुआओं में सदा शक्ति बसती है
ghar baithe job for female in hindi
quotes happy friendship day wishes in hindi
रिश्ता है जन्मों का, भरोसे का आधार,
रक्षाबंधन पर और भी गहरा हो हमारा प्यार।