10th pass job in railway : अगर आपका सपना भारतीय रेलवे में जॉब करने का है तो आपके पास अपने इस सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर आ गया है। अभी हाल ही में रेलवे ने 10वी पास युवाओ के लिए बम्पर नौकरिया निकाली है। रेलवे बहुत जल्द 9860 पदो को भरने वाला है इन नौकरियो के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। ये भर्तिया रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने निकाली है। रेलवे की इस नौकरी के लिए 10वी पास करने वाला कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है।
आवदेन की प्रकिया पूरी तरह से आनलाइन रखी गई है। अगर आप रेलवे की इस नौकरी के बारे में डिटेल में जानना है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको इन नौकरियो के बारे में डिटेल में बताने वाले है। इस लेख में हम आपको ये भी बताने वाले है कि इस आप इन नौकरियो के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो। कर सकते हैं।

10th pass job in railway overview
Recruitment Organization | Railway Recruitment Cell (RRC) (ER/NCR/WR) |
Name Of Post | Apprentice |
No. Of Post | 9860 |
Apply Mode | Online |
Last Date | ER Apprentice 23 Oct 2024NCR Apprentice 15 Oct 2024WR Apprentice 22 Oct 2024 |
Job Location | Zone Wise |
Apprentice Salary | Rs.7,000- 15,000/- |
Category | 10th Pass Railway Job Without Exam |
रेलवे की इस नौकरी के लिए आयू सीमा क्या है
अगर आप 10वी पास है और रेलवे की इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी 15 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। इस नौकरी के लिए रेलवे ने आयूसीमा 15 से 24 वर्ष रखी है। 24 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति इस नौकरी के लिए आवेदन नही कर सकता।

10th pass job in railway के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- आईटीआई डिप्लोमा
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान
रेलवे की इस नौकरी में वेतन कितना मिलेगा
अगर आपका इस नौकरी के लिए चयन हो जाता है तो आपको 7000 से 15000 रूपये महीना वेतन मिल सकता है। वेतन पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका चयन कहा और किस पद पर हुआ है।
रेलवे अप्रेंटिस की इन भर्तियों का आयोजन ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता), नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (प्रयागराज), और वेस्टर्न रेलवे (मुंबई) द्वारा किया जा रहा है। कुल 9860 पदों पर अप्रेंटिस के लिए नियुक्तियां की जा रही हैं। हर जोन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। सबसे अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2024 है, इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार समय पर अपना आवेदन जमा करें।
रेलवे की इस नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है
रेलवे की इस भर्ती के लिए कोई भी लिखित परिक्षा नही होगी। उम्मीदवार का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जायेगा। अगर आपने 10वी पास कर रखी है और आपके पास आईटीआई का डिप्लोमा भी है तो आपके 10वी और डिप्लोमा के नम्बरो के आधार पर ही आपका चयन किया जायेगा।
10th pass job in railway के लिए आवेदन शुल्क क्या है
अगर सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आते है तो आप आवेदन शुल्क 100 देना है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी श्रेणी की महिलाओ के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से निशुल्क है।
रेलवे में इन पदो पर होगी नियुक्तिया
ailway Jobs For 10th Pass 2024 Post Details
आरआरसी रेलवे 10वीं पास सरकारी नौकरी के लिए जॉन वाइज तीन जॉन के लिए कुल 9860 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमे WR Mumbai 10th Pass Apprentice Job के लिए 5066 पद, उत्तर मध्य रेलवे (NCR), प्रयागराज के लिए 1679 पद और पूर्वी रेलवे (ER), कोलकाता के लिए 3115 पद निर्धारित किए गए है। इन रेलवे रीजन में शामिल विभिन्न ट्रेड की भर्तियां निम्नानुसार है।
- 1 AC Mechanic
- 2 Apprentice Food Production (Cookery)
- 3 Apprentice Food Production (General)
- 4 Apprentice Food Production (Vegetarian)
- 5 Architectural Assistant
- 6 Assistant Front Office Manager
- 7 Blacksmith (Foundryman)
- 8 Book Binder
- 9 Cable jointer
- 10 Carpenter
- 11 Computer and Peripherals Hardware Repair and Maintenance Mechanic
- 12 Computer Networking Technician
- 13 Computer Operator and Programming Assistant
- 14 Dental Laboratory Technician
- 15 Diesel Mechanic
- 16 Digital Photographer
- 17 Draftsman (civil)
- 18 Draftsman (Mechanical)
- 19 Electrician
- 20 Electronics Mechanic
- 21 fitter
- 22 Florist & Landscaping
- 23 health sanitary inspector
- 24 Horticulture Assistant
- 25 Housekeeper (Hospital)
- 26 House keeper (Institution)
- 27 Information & Communication technology System Maintenance
- 28 machinist
- 29 Mason (Building & Constructor)
- 30 Material Handling Equipment Mechanic Cum Operator
- 31 Mechanical (Refrigeration & Air Condition)
- 32 Mechanical (Electrical Domestic Appliances)
- 33 Mechanical (Motor Vehicle)
- 34 Mechanical (Tractor)
- 35 Mechanic-Cum-Operator Electronics Communication System
- 36 Medical Laboratory Technician (Pathology)
- 37 Medical Laboratory Technician (Radiology)
- 38 Multimedia and Web Page Designer
- 39 Painter (General)
- 40 PLUMBER
- 41 Pump Operator Cum Mechanic
- 42 Receptionist / Hotel Clerk / Front Office Assistant
- 43 Secretarial Assistant
- 44 Sewing Technology (Cutting & Tailoring)/Tailor (Gen)
- 45 Stenographer (English)
- 46 Stenographer (Hindi)
- 47 Surveyor
- 48 Turner
- 49 Welding (Gas and Electric)
- 50 Wireman
- Total Posts – 9860
10th pass job in railway के लिए आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले उस जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं।
- “New Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपने ट्रेड का चयन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर ओटीपी सत्यापन करें।
- लॉगिन करके व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (प्रयागराज): 15 अक्टूबर 2024
- वेस्टर्न रेलवे (मुंबई): 22 अक्टूबर 2024
- ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता): 23 अक्टूबर 2024
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर है, और उम्मीदवार समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े– Online job work from home part time in hindi
यहा निकली 10,000 प्राइेवट नौकरिया, सेलेरी 20000 रूपये, ऐसे को एप्लाई