advicehindime com, instagram id ka password kaise pata kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आजकल सोशल मीडिया का दौर है। सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लोगो ने अपने कई कई अकांउट बना रखे है। ऐसे में लोग अक्‍सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है। आजकल अपना पासवर्ड भूल जाना एक बहुत ही कॉमन सी बात हो गई है। अगर आप भी अपने इंस्‍टाग्राम का पासवर्ड भूल गये है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताने वाले है instagram id ka password kaise pata kare

instagram id ka password kaise pata kare

बिना पासवर्ड रीसेट किये इस्‍ट्राग्राम आई का पासवर्ड कैसे पता करे

अगर आप अपने इस्‍ट्राग्राम आईडी का पासवर्ड भूल गये है। तो आपको पता है कि आप बिना अपने पासवर्ड को रीसेट किये भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पता लगा सकते हो। लेकिन बिना रीसेट किये अपने इस्‍टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को जानने के लिए आपका पासवर्ड गूगल पर सेव होना बहुत जरूरी है। अगर आपने अपने इस्‍टाग्राम का पासवर्ड गूगल पर सेव कर दिया है तो आप नीचे बताये गये तरीको की मदद से अपने इस्‍टाग्राम का पासवर्ड जान सकते हो।

  • अगर आपके पास एंड्रॉयड का मोबाइल है तो आप अपने गूगल अकाउंट के जरिये अपने पासवर्ड की जॉच कर सकते है। इसके लिएउ आपको सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर गूगल पर टैप करना है।
  • गूगल पर टैप करने के बाद आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट वाले विकल्‍प पर टैप करना है।
  • इसके बाद आपको सिक्‍योरिटी का एक ऑप्‍शन दिखाई देगा। जब आप इसपर क्लिक करोगे तो आपको पासवर्ड मैनेजर नाम का एक विकल्‍प नजर आयेगा।
  • अगर आपके अपने पासवर्ड को गूगल पर सेव कर रखा है तो आपको नीचे स्‍क्राल पर इस्‍टाग्राम का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • आपने गूगल पर जितने भी पासवर्ड सेव किये है वो आपको यहा पर दिखाई दे जायेगे।
  • अगर आपने अपने इस्‍टाग्राम के पासवर्ड को गूगल पर सेव किया है तो नीचे स्‍क्रॉल करने पर आपके अपने इस्‍टाग्राम का आप्‍शन भी दिख जायेगा।
  • अब अगर आपको अपने इस्‍टाग्राम का पासवर्ड जानना है तो फिर आपको इस्‍टाग्राम वाले आप्‍शन पर टैप करके पिन या अपने फिगरप्रिंट स्‍कैन करने होंगे।
  • अब आपको अपने इस्‍टाग्राम का पासवर्ड देखने के लिए उसके यूजरनेम के नीचे आई आईकन पर टैप करना होगा। यहा पर आपको अपने इस्‍टाग्राम का पासवर्ड पता चल जायेगा।

लैपटॉप से इस्‍टाग्राम अकाउट के पासवर्ड का पता कैसे लगाये

advicehindime com, अगर आप लैपटापॅ या पीसी के जरिये अपने इस्‍टाग्राम के अकाउट को लॉगइन करते हो और अब आप अपना पासवर्ड भूल गये हो। तो भी आप अपने इस्‍टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड का पता लगा सकते हो। लैपटापॅ के जरिये अपने इस्‍ट्राग्राम अकाउंट का पता लगाने के लिए आपको गूगल क्रोम का इस्‍तेमाल करना पड़ेगा। आपको बता दे कि आप लैपटॉप से अपने इस्‍ट्राग्राम अकाउंट का पता तभी लगा सकते हो जब आपने अपने लैपटॉप का यूज करते हुए इस्‍टग्राम क्रेडेंशियल को सेव किया हो। लैपटॉप के जरिये अपने इस्‍टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को जानने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फालो करना होगा।
INSTAGRAM PE FOLLOWERS KAISE BADHAYE
2024 me free me Instagram par followers kaise badhaye

  • लैपटॉप के जरिये अपने इस्‍टाग्राम पासवर्ड को जानने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर को अपने पीसी या लैपटॉप पर लॉन्‍च करना है।
  • अब आपको अपने गूगल ब्राउजर के सेटिग्स वाले ऑप्‍शन पर जाना है।
  • सेटिग्स वाले ऑप्‍शन पर जाने के बाद आपको ऑटोफिल एंड पासवर्ड वाले टैब पर जाना है।
  • अब आपको गूगल पासवर्ड मैनेजर पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको थोडा नीचे स्‍क्रॉल करना है। जब आप नीचे स्‍क्राल करोगे तो आपको instagram.com नाम का एक आप्‍शन दिखाई दे जायेगा।
  • यहा पर आपको यूजर नेम पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना फिंंगरप्रिंट या पीसी का पिन दर्ज करना है।
  • अब आपको आई आइकन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड देख पाएंगे।

instagram id ka password kaise pata kare

अगर आपके इस्‍टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड खो गया है और आप अब अपने इस्‍टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड का पता आसानी से लगाना चाहते है तो आपको नीचे बताये गये स्‍टेप्‍स को फालो करना है।

Email से इंस्टाग्राम पासवर्ड को कैसे रीसेट करें

अगर आपने अपने ईमेल की मदद से अपना इस्‍टाग्राम अकाउंट बनाया है। तो आप अपने ईमेल अकाउंट के जरिये आसानी से अपने इस्‍टाग्राम अकाउंट को रीसेट कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इस्‍टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको अपने फोन पर get help logging पर क्लिक कर लेना है
  • इसके बाद आपको अपनी स्‍क्रीन पर यूजरनेम का टैब दिखाई देगा
  • यहा पर अब आपको अपने यूजरनेम और फिर ईमेल एड्रेस दर्ज कर देना है।
  • फिर आपको नेक्‍स्‍ट पर टैप करके send an email वाले ऑप्‍शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहा अपनी सही डिटेल भरनी है। अब आपको रीसेट का ऑप्‍शन दिखाई देगा। अब आपको अपने ईमेल में रीसेट लिंक पर टैप करना है।
  • इस तरह अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड नही भी पता है तो आप एक नया पासवर्ड बना सकते है।

मोबाइल नम्‍बर के माध्‍यम से अपना इस्‍टाग्राम का पासवर्ड कैसे रीसेट करे

अगर आप अपने इस्‍टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गये है तो आपको अपने ईमेल की भी जरूरत नही है। यदि आपके अपने मोबाइल का नम्‍बर इस्‍टाग्राम अकाउंट में जोड़ा है तो फिर आप अपने मोबाइल नम्‍बर के जरिये भी अपने इस्‍टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को रीसेट कर सकते हो। इसके लिए आपके नीचे बताये गये स्‍टेप्‍स को फालो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इस्‍टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको अपने फोन पर get help logging पर क्लिक कर लेना है
  • अब आपको फोन टैब कर स्विच कर देना है।
  • अब आपको अपने इस्‍टाग्राम से जुडा फोन नम्‍बर दर्ज कर देना है।
  • अब आपको नेक्‍स्‍ट पर क्लिक कर देना है।
  • यहा पर क्लिक करते ही आपको एक कोड टैक्‍स्‍ट मैसेज के जरिये दिखाई देगा।
  • आपको जो कोड भेजा गया है। उसको आपको अपने इस्‍टाग्राम ऐप पर दर्ज कर देना है। आपको पासवर्ड रीसेट हो जायेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment