Fantasy Apps में पैसे कैसे add करे

अगर आपको फंटासी गेम्‍स खेलने का शौक है और आप नही जानते है कि आपको अपनी फंटासी ऐप के वैलेट में पैसे कैसे ऐड करने है। तो स लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि आप अपने ड्रीम 11 या किसी और फंटासी ऐप में पैसो को कैसे add कर सकते है। अगर आप एकदम नये यूजन है और आपको बिल्‍कुल भी नही पता है कि आपको गेमिंग ऐप पर पैसे कैसे ऐड करने है तो आपको इस लेख में गेमिंग ऐप में पैसे ऐड करने का जो प्रोसेस बताया गया है। आपको सिर्फ उस प्रोसेस को फालो करना है।

Fantasy Apps

Fantasy Apps में पैसे कैसे add करे

स्टेप 1: ड्रीम11 ऐप खोलें

सबसे पहले, अपने ड्रीम11 ऐप को ओपन करें। इसके बाद, ऊपर दाईं ओर दिख रहे वॉलेट के आइकन पर क्लिक करें। या फिर बाईं ओर प्रोफाइल सेक्शन में जाकर “ADD CASH” पर क्लिक करें।

स्टेप 2: राशि दर्ज करें

अब आपके सामने “Amount to Add” का ऑप्शन आएगा। इसमें वह राशि दर्ज करें, जितना आप अपने अकाउंट में जोड़ना चाहते हैं। इसके बाद “Add” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: पेमेंट का विकल्प चुनें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब आपको पेमेंट करने के कई विकल्प मिलेंगे, जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm UPI, Amazon Pay आदि। अपने पास उपलब्ध किसी भी विकल्प को चुनें और पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें। पिन डालकर पैसे कन्फर्म करें। इस प्रकार से आप आसानी से अपने ड्रीम11 अकाउंट में पैसे जोड़ सकते हैं।

new fantasy app 2024 | top fantasy app 2024
Wpl ke liye sabse best fantasy app kaun si hai

FAQs – ड्रीम11 में पैसे कैसे जोड़े जाते हैं

प्रश्न: ड्रीम11 में न्यूनतम कितनी राशि जमा कर सकते हैं?
उत्तर: आप ड्रीम11 में कम से कम ₹5 जमा कर सकते हैं।

प्रश्न: बिना बैंक खाते के ड्रीम11 में पैसे कैसे जोड़े जा सकते हैं?
उत्तर: आप UPI का उपयोग करके बिना बैंक खाते के भी ड्रीम11 में पैसे जोड़ सकते हैं।

प्रश्न: UPI से ड्रीम11 में पैसे कैसे जोड़ें?
उत्तर: “Add Cash” विकल्प में जाकर UPI विकल्प चुनें और अपने यूपीआई पिन का उपयोग करके आसानी से पैसे जोड़ें।

अब आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ड्रीम11 में पैसे ऐड कर सकते हैं और कांटेस्ट्स में हिस्सा ले सकते हैं।

Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment