reliance jio diwali offer: फ्री में मिलेगा jioairfiber, बस ये काम करना होगा

reliance jio diwali offer: रिलायंस जियो ने त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए खास दिवाली धमाका ऑफर पेश किया है। हर साल की तरह इस बार भी जियो ने अपने यूजर्स को खास सुविधाएं देने का ऐलान किया है। इस बार जियो के दिवाली धमाका ऑफर के तहत यूजर्स को 1 साल तक मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। आइए जानते हैं इस ऑफर की खास बातें।

reliance jio diwali offer

ऐसे मिलेगा jioairfiber का फ्री सब्सक्रिप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जियो के दिवाली धमाका ऑफर के तहत, यूजर्स को jioairfiber का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस सेवा के तहत हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा, जिसे टीवी पर एक्सेस किया जा सकेगा।

ऑफर के फायदे

  • हाई-स्पीड इंटरनेट: ग्राहकों को एक साल तक फ्री में तेज़ इंटरनेट मिलेगा।
  • फ्री OTT ऐप्स: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिया जाएगा।
  • टेलीविजन एक्सेस: टीवी पर भी इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।

कैसे मिलेगा ऑफर

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को रिलायंस डिजिटल या माय जियो स्टोर से 20,000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी करनी होगी। यह खरीदारी फोन, स्मार्ट टीवी या किसी अन्य प्रोडक्ट की हो सकती है।

इस तरह, जियो दिवाली धमाका ऑफर ग्राहकों को न सिर्फ बेहतरीन इंटरनेट सेवाएं देगा, बल्कि त्योहारों पर कुछ खास खरीदारी करने वालों के लिए ये एक बढ़िया डील साबित हो सकती है।
Jio के इस प्लान से Mukesh Ambani ने टेलीकॉम सेक्टर को हिलाया

Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment