Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana : सरकार दे रही है 12 हजार की स्‍कॉलरशिप, ऐसे करे एप्‍लाई

हरियाणा सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसे Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana के नाम से जाना जाता है। ये हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्‍वपूर्ण योजना है। इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओ को उनकी पढाई के लिए मदद करना है।

इस योजना के तहत हरियाणा की सरकार अतिपिछड़े और गरीब लोगो को छात्रवृति देना है। अगर आप इस योजना के बारे में डिटेल में जानना चाहते हो तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में डिटेल में जानना चाते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको ये भी बताने वाले है कि आप इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana

योजना का नामडॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना (Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana)
विभाग का नामहरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के एससी/बीसी/ सामान्य वर्ग छात्र
योजना उद्देश्यछात्रों को स्कालरशिप प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू1 अगस्त 2024
आवेदन खत्म28 फरवरी 2025
सत्र2024-25
स्कॉलरशिप8 हजार से 12 हजार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Dr Ambedkar Medhavi chhatra Yojana Eligibility

  • इस योजना के लिए आवेदन वो ही कर सकता है जो हरियाणा का निवासी होना हो
  • ये योजना सिर्फ अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओ के लिए है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उसी को मिलेगा जो गरीब परिवार से हो। परिवार की वार्षिक आय 4 लाख से ऊपर नही होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने वाला किसी अन्‍य सरकारी योजना का लाभ ना लेता हो।
  • आवेदक को अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने की अनुमति है।
  • उम्मीदवार को नियमित रूप से कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक पढ़ाई करनी चाहिए।

अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप निम्न प्रकार से प्रदान की जाएगी –

पास परीक्षापास परीक्षा में प्राप्त अंकछात्रवृति प्रदान की जाएगीछात्रवृति दर
10वींशहरी क्षेत्र – 70%
ग्रामीण क्षेत्र – 60%
11वीं8 हजार
12वींशहरी क्षेत्र – 75%
ग्रामीण क्षेत्र – 70%
ग्रेजुएशन के पहले साल मेंआर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस वालों को 8 हजार, इंजीनियरिंग/टेक्निकल कोर्स करने वालों को 9 हजार, मेडिकल कोर्स करने वालों को 10 हजार
ग्रेजुएशनशहरी क्षेत्र – 65%
ग्रामीण क्षेत्र – 60%
पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले साल मेंआर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस वालों को 9 हजार, इंजीनियरिंग/टेक्निकल कोर्स करने वालों को 11 हजार, मेडिकल कोर्स करने वालों को 12 हजार

सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के छात्र केवल 10वीं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ग के छात्रों को छात्रवृति निम्न प्रकार से प्रदान की जाएगी –

पास परीक्षाजातिपास परीक्षा में प्राप्त अंकछात्रवृति प्रदान की जाएगीछात्रवृति दर
10वींबीसी (ए) वर्गशहरी क्षेत्र – 70%
ग्रामीण क्षेत्र – 60%
11वीं8 हजार
10वींबीसी (बी) एवं सामान्य वर्गशहरी क्षेत्र – 80%
ग्रामीण क्षेत्र – 75%
11वीं8 हजार

Dr Ambedkar Medhavi chhatra Yojana documents Required

  • जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • आधार कार्ड की सत्यापित प्रति
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट की सत्यापित प्रति, जिसके आधार पर आवेदन किया जा सकता है
  • बैंक खाते की सत्यापित प्रति
  • पहचान पत्र की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति

How To Apply For Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana (आवेदन प्रक्रिया)

  • सबसे पहले सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। अगर नहीं, तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • लॉगिन के बाद, सर्च बार में जाकर “डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना” का नाम टाइप कर सर्च करें।
  • इसके बाद, आपको फैमिली आईडी नंबर दर्ज कर “सेंड ओटीपी” पर क्लिक करना होगा।
  • आपके फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर वेरीफाई करें।
  • इसके बाद, परिवार के सदस्यों की सूची दिखेगी, उसमें से उस सदस्य का चयन करें जिसके लिए आवेदन करना है।
  • फिर आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में “सबमिट” बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें।
Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana

आवेदन करने हेतु लिंक

Apply Online FormClick Here
More Govt Scheme UpdateClick Here

Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana Important dates

Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana Last Date
28 feb 2025
Dr Ambedkar Medhavi chhatra Yojana start Date
1 अगस्त 2024
Dr Ambedkar Medhavi chhatra Yojana status checkClick here

dr ambedkar medhavi chhatra yojana 2024-25
Click here

ये भी पढ़े –

10th pass job in railway : 10वीं पास के लिए 9860 पदों पर बंपर नौकरिया, ये है आवेदन की लास्‍ट डेट
Private job : यहा निकली 10,000 प्राइेवट नौकरिया, सेलेरी 20000 रूपये, ऐसे को एप्‍लाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top