About Us

hinde me advice क्‍या है?

hindi me advice एक ब्‍लॉग है जिसके जरिये हम अपने पाठको को ब्‍लॉगिंग और पैसे कमाने के अन्‍य तरीको के बारे में बताते है। इस ब्‍लॉग के जरिये हमारा मकसद अपने पाठको तक सही जानकारी को पहुंचाना है। इस ब्‍लॉग के माध्‍यम से हम चाहते है कि लोग इन्‍टरनेट पर पैसा कमाने के तरीको से अवगत हो। पाठको तक सही और सठीक जानकारी पहुंचे इसके लिए हम काफी मेहनत भी करते है। इस ब्‍लॅाग के को लेकर हमारा उद्देश्‍य भी यही है कि हम अपने पाठको को सही और सठीक जानकारी दे पाये।
लेखक के बारे में
मेरा नाम Ishaat zaidi है। मैने जर्नलिज्‍म की पढाई की है। मुझे बचपन से ही लिखने और पढने का काफी शौक रहा है। अपने इसी शौक के चलते मेरा रूझान ब्‍लॉगिंग की तरफ हुआ। जब मुझे ब्‍लॉगिंग के बारे में पता चला तो मैने इसको लेकर रिसर्च करना शुरू किया। मै इन्‍टरनेट पर ब्‍लॉगिंग को लेकर रिसर्च करने लगा। सही और उचित जानकारी हासिल करने के बाद 2019 में मैने ब्‍लॉगिंंग करनी शुरू कर दी। तब सेे लेकर अब तक मै कई ब्‍लॉग पर काम कर चुका हू। अपनी रिसर्च और अनुभव के दौरान जो कुछ भी मैने सीखा है। वो इस ब्‍लॉग के जरिये मै अपने पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता है।
ब्‍लॉगिग के अलावा मुझे घूमना, किताबे पढनेे का काफी शौक है। मुझे मोटिवेशनल कहानिया पढना भी काफी अच्‍छा लगता है।