hindi me advice | 12th Ke Baad Paise kamane ke 10 aasan tarike

hindi me advice, अगर आपने अपनी 12वी पास कर ली है और अब आप पैसे कमाना चाहते हो। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि 12th Ke Baad Paise kamane ke 10 aasan tarike कौन कौन से है।
इन्‍टरनेट के इस दौर में अब अगर आपको पास कोई स्किल है तो आप पैसे कमा सकते हो। इन्‍टरनेट के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको पहले कोई ना कोई स्किल सीखना पड़ेगा। अगर आपके पास कोई स्किल है तो आपके पास मौका है कि आप इन्‍टरनेट के जरिये घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो। इस लेख में हम आपको 12वी के बाद पैसे कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाले है जिनके जरिये आप पैसे कमा सकते हो।

12th Ke Baad Paise kamane ke 10 aasan tarike

hindi me advice | 12वीं के बाद पैसे कमाने के 10 तरीके

अगर आप 12 वीे के बाद पैसे कमाना चाहते हो तो आप इन तरीके से पैसो कमा सकते हो।

1. बच्‍चो को कोचिंग से पढ़ाकर पैसे कमाये

अगर आपको किसी विषय की अच्‍छी जानकारी है तो आप अपनी इस जानकारी का इस्‍तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हो। आप अपने क्षेत्र के बच्‍चो को कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमा सकते हो। आज के दौर में कोचिंग पढ़ाने के आनलाइन विकल्‍प भी मौजूद है। कोचिंग पढ़ाकर 12वी पास करने के बाद बाद आप अच्‍छे खासे पैसे कमा सकते हो।

2. दुकानदारी करके पैसे कमाये

अगर आप 12 वी के पास आगे की पढ़ाई ना करे बिजनेस करना चाहते है तो आप दुकान खोलकर भी आनलाइन पैसे कमा सकते है। शुरूआत में आप एक छोटी दुकान खोलकर भी अच्‍छे खासे पैसे कमा सकते हो। अगर आप खुद की दुकान नही भी खोलना चाहते हो तो आप दूसरे की दुकान पर बैठकर भी ठीक ठाक पैसे कमा सकते हो।

3. फ्रीलान्सिंग करके पैसे कमाये

12वी पास करके अगर आप इन्‍टरनेट के जरिये आनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो फ्रीलान्सिंग भी कर सकते हो। इन्‍टरनेट पर ऐसी वेबसाइइ मौजूद है जहा आपको फ्रीलांस काम मिल सकता है। लेकिन यहा आपको कोई काम तभी मिलेगा जब आपके पास कोई ना कोई स्किल होगा।

4. ब्‍लॉगिग करके पैसे कमाये

इन्‍टरनेट के जरिये पैसे कमाने का एक अच्‍छा माध्‍यम ब्‍लॉगिग भी है। आप अपने खुद का ब्‍लॉग बनाकर अच्‍छे खासा पैसा बना सकते हो। लेकिन इस माध्‍यम से पैसे कमाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके अलावा ब्‍लॉगिग के माध्‍यम से पैसे कमाने के लिए पास इस फील्‍ड का बेसिक ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है।

5. यूट्यूब के जरिये पैसे कमाना

यूट्यूब भी अब पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प बन चुका है। अगर आपके पास किसी विषय की खास जानकारी है तो आप उस जानकारी को लेकर अपनी वीडियेा बनाकर यूट्यूब के माध्‍यम से अच्‍छे खासा पैसा बना सकते हो।

6. Refer and Earn Apps से पैसे कमाये

इन्‍टरनेट की दुनिया में आपको कई ऐसी एप्लिकेशन मिल जायेगी जो रेफर करना का पैसा देती है। इन एप्‍स को आप अपने दोस्‍तो और रिश्‍तेदारो को रेफर करके आसानी से अच्‍छा खासा पैसा बना सकते हो।

7. सोशल मीडिया के माध्‍यम से पैसे कमाये

अगर आप दिन पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो हम आपको बता दे कि आप सोशल मीडिया के जरिये पैसे भी कमा सकते हो। उदाहरण के दौर पर अगर आप इन्‍ट्राग्राम पर एक अच्‍छे फालोफर्स वाला अकांउट बना लेते हो। तो आप अपने इस अकाउंट के जरिये अच्‍छा खासा पैसा बना सकते हो।

8. content writing करके पैसा कमाना

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप दूसरे की वेबसाइड पर लिखकर भी अच्‍छे खासा पैसा कमा सकते हो।

9. वीडियो एडिटिंंग करके पैसे कमाना

12वी के बाद पैसे कमाने का एक अच्‍छा तरीका वीडियो एडिटिग भी हो सकता है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग नही आती है तो आप इस स्किल को 2 से 3 महीने में सीख सकते हो। वीडियो एडिटिंग सीखकर आप आनलाइन अच्‍छा खासा पैसा कमा सकते हो।

10. मीशो एप से पैसे कमाये

अगर आपको आनलाइन सामान मगाते हो तो आपने मीशो एप के जरिये पैसे कमा सकते है। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रोडक्‍ट को सेल करना होगा। अगर आपको जरिये मीशो एप का कोई प्रोडक्‍ट सेल होता है। तो ये ऐप आपको उसका कुछ कमीशन भी देता है।
advice.com hindi mein | टाइम पास करना छोड़ो, आनलाइॅन ये काम करके हर दिन कमाओ 1000 रूपये
hindi advice.com | आनलाइन पैसे कमाना है तो करना होगा ये आसान काम
trusted online money making sites without investment in Hindi

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चल गया है कि 12th Ke Baad Paise kamane ke 10 aasan tarike कौन कौन से है।

1 thought on “hindi me advice | 12th Ke Baad Paise kamane ke 10 aasan tarike”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top