Blogger Blog में Widgets ऐड कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blogger Blog Me Widgets Add kaise Kare,  अगर आप एक नये ब्‍लॉगर हो। तो आपको शरूआत में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता होगा। ब्‍लॉगर में काफी फीचर्स ऐसे होते है जिसके बारे में नये ब्‍लॉगर को ज्‍यादा जानकारी नही होती है। नये ब्‍लॉगर के सबसे लिए बड़ा चैलेज Widgets के बारे में जानना होता है। आज इस लेख में हम आपको Blogger Blog में Widgets ऐड कैसे। इस बारे में डिटेल में बताने वाले है।

Blogger Blog में Widgets ऐड कैसे करें

Blogger Blog में Widgets ऐड कैसे करें

अगर आप ब्‍लॉगर हो और आपका ब्‍लॉग ब्‍लॉगर पर है। तो आपके दिमाग में ये ख्‍याल जरूर आया होगा कि आप अपने ब्‍लॉग में Widgets कैसे लगा सकते हो। आपको बता दे कि ब्‍लॉगर के किसी भी ब्‍लॅाग में विजिट ऐड करना काफी आसान है। ब्‍लॉगर में विजिट एड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिग की जानकारी की जरूरत नही पड़ती है।

अगर आप अपने ब्‍लॉग में विजिट का इस्‍तेमाल करते है तो आपके यूजर को आपको ब्‍लॉग पढ़ने में काफी आसानी हो जाता है। चलिये अब हम आपको बताते है कि आप अपने ब्‍लॉगर ब्‍लॉग में विजिट कैसे ऐड कर सकते है।

अगर आप अपने ब्‍लॉग पर सिर्फ कंटेंट अपलोड करते हो तो आज के दौर में इतना काफी नही है। अब अगर आपको ब्‍लॉगिग की फील्‍ड में सफल होना है तो आपको अपने ब्‍लॉग में Widgets का भी उपयोग करना पड़ेगा। तो चलिये हम आपको बताते है कि Blogger Blog में Widgets ऐड कैसे करें

trusted online money making sites without investment in Hindi
hindi advice.com | आनलाइन पैसे कमाना है तो करना होगा ये आसान काम
hindi advice.com | Fino Payment Bank Passbook Download और Print कैसे करे

Widgets क्या होता है

Blogger Blog में Widgets ऐड कैसे करें, ये जानने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि Widgets क्या होता है। दरअसल Widgets एक शॉर्ट कोड होता है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में किसी भी जगह पर कोई भी फीचर जोड़ सकते हो। Widgets के होने से आपके ब्‍लॉग का लुक काफी बेहतरीन हो जाता है। इसके अलावा आपका ब्‍लॉग काफी यूजर फ्रेन्‍डली भी बन जाता है। Widgets की खास बात ये होती है कि इसको अपने ब्‍लॉग में जोड़ने के लिए आपकी किसी भी प्रकार की कोडिंग की जानकारी नही होती। किसी भी सोशल मीडिया पेज, ईमेल सब्सक्राइब, पॉपुलर पोस्ट जैसे कुछ ऐसे विजेट्स हैं जिनका उपयोग बहुत आवश्यक होता है।

अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग में विजेट्स का उपयोग नहीं किया है, तो इनका इस्तेमाल अभी से शुरू करें। विजेट्स के बारे में जानने के बाद अब जानते हैं कि ब्लॉग पर विजेट्स के क्या फायदे हैं?

Blog पर Widget के फायदे क्या हैं

Blog पर Widget के निम्नलिखित फायदे होते हैं।

  • Widgets को ब्लॉग में Add करना बहुत ही सरल है इसके लिए किसी भी तरह की कोडिग की जरूरत नही होती ।
  • ब्लॉग में Widgets का उपयोग करके आप पैसा और समय दोनो बचा सकते हो।
  • Widgets की मदद से आप अपने ब्लॉग के Layout को आसानी से बदल सकते हैं।
  • अगर आप ब्लॉग में Widgets के साथ किसी भी प्रकार के Custom Code (HTML, JavaScript) को ऐड कर सकते हो।
  • Widgets के इस्‍तेमाल से आप अपने ब्लॉग में Advertisers Code और Affiliate Links को बड़ी आसानी से Add कर सकते हैं।

Blogger Blog में Widgets कैसे Add करें?

Blogger Blog में Widgets करना बहुत ही आसान है। बस आप मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते रहे।

  • Step#1 – Blog में Widgets Add करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard को Log in करें।
  • Step#2 – इसके बाद उस ब्लॉग को सेलेक्ट कर लें। जिसमें आप Widgets Add करना चाहते हैं। अगर आपके पास सिर्फ एक ही ब्लॉग है, तो आप इस स्टेप्स को Skip कर सकते हैं।
  • Step#3 – अब आप बायी तरफ मौजूद Menu में मौजूद Layout Option पर क्लिक करें।
  • Step#4 – इसके बाद आप जिस भी स्थान पर Widgetsको Add करना चाहते हैं वहाँ पर मौजूद Add A Gadget पर क्लिक करें।
  • Step#5 – अब आपके सामने एक Popup Window Open होगी। जिसमें आपके सामने Blogger Widgets की पूरी लिस्ट आ जायेगी।
  • Step#6 – इसमें आप जिस भी Widgets को अपने ब्लॉग में Add करना चाहते हैं उसके सामने मौजूद + आइकन पर क्लिक कर दें।
  • Step#7 – इसके बाद आपके सामने उस Widgets की एक Popup Window खुल जायेगी।
  • Step#8 – मान लिजिए आप अपने ब्लॉग में Translate Widgets को Add करना चाहते हैं, तो Translate के सामने + आइकन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद एक नई पॉपअप विंडो Open होगी जिसमें आपको निम्नलिखित कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

  • Step#9 – सबसे पहले ऑप्शन Show This Widget को Enable ही रहने दें।
  • Step#10 – इसके बाद Title में Translate को वैसा ही रहने दें या फिर उसके स्थान अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं।
  • Step#11 – अब आप Style में आप Translate को किसी तरह Show करना चाहते हैं, तो इसका चयन करें।
  • Step#12 – और अंत में Save पर क्लिक करके Widgets को सुरक्षित कर दें।

Note: आप अपने ब्लॉग में Widgets Add करते समय एक याद रखें आपके ब्लॉग में जिन Widgets की जरूरत हो सिर्फ उन्ही को Use करें। क्योंकि यदि आपने ब्लॉग में जरूरत से ज्यादा Widgets का उपयोग कर दिया, तो उससे आपके ब्लॉग की Speed Show हो जायेगी। जिससे आपके Blog Post को Open होने में समय लगेगा। जो कि किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत बुरा होता है।

Blogger में Widgets Delete कैसे करें?

किसी भी Widgets को ब्लॉग में Add करना जितना आसान होता है, उतना ही आसान होता है उसे ब्लॉग से Delete करना। बस आप मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें।

  • Step#1 – ब्लॉग में से किसी भी Widgets को Delete करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard को Log in करें।
  • Step#2 – इसके बाद उस ब्लॉग को सेलेक्ट करें। जिसमें से Widgets को Delete करना चाहते हैं। अगर आपके पास सिर्फ एक ही ब्लॉग है, तो Step को Skip कर दें।
  • Step#3 – अब आपको बायी तरफ मौजूद Menu में Layout Option पर क्लिक करना है।
  • Step#4 – इसके बाद जिस भी Widgetsको Delete करना है। उसके सामने मौजूद पेंसिल आइकन पर क्लिक करें।
  • Step#5 – अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलकर आ जायेगी। जिसके लास्ट में मौजूद Remove Option पर क्लिक करके Widgets को ब्लॉग से Delete कर दें।

इतना करते ही आपके ब्लॉग से Widgets Delete हो जायेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment